नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी किरण बेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में वायु प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए हस्तक्षेप करने की अपील की। ​​किरण बेदी ने प्रधानमंत्री से अपने 'मन की बात' संबोधन के दौरान इस मुद्दे को संबोधित करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने पीएम से माफी भी मांगी है। किरण बेदी का यह संदेश ऐसे दिन आया जब राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 369 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है। किरण बेदी ने प्रधानमंत्री से अपने 'मन की बात' संबोधन के दौरान इस मुद्दे को संबोधित करने का आग्रह किया। बेदी ने पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अधिकारियों के साथ पीएम मोदी के जूम पर हुए प्रभावी सेशन का उल्लेख भी किया। बेदी के ट्वीट में लिखा, "सर...