नई दिल्ली, अगस्त 4 -- कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत की इंग्लैंड के खिलाफ 5वें और आखिरी टेस्ट में मिली जीत की तारीफ की। इस विजय के साथ ही भारत ने सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। थरूर ने एक्स पर भारतीय टीम की हिम्मत और खासतौर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की सराहना की, जिनके शानदार प्रदर्शन ने जीत पक्की की। थरूर ने लिखा, 'शब्द कम पड़ रहे हैं... क्या जीत है! टीम इंडिया की सीरीज जीतने वाली जीत से बहुत खुश हूं! इस टीम में कुछ खास है।' शशि थरूर ने पहले भारत की जीत पर शक जताया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी गलती मानी और कहा, 'मुझे खेद है कि मैंने कल जीत पर शक जताया था। लेकिन मोहम्मद सिराज ने कभी हार नहीं मानी! हमारे हीरोज को बधाई।' कड़ा मुकाबले देखने को मिला भारत के 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन जब 6 विकेट पर 339 रन बनाए थे,...