रांची, नवम्बर 4 -- घाटशिला विधानसभा की अपनी सीट पर दोबारा कब्जा जमाने के लिए झामुमो ने अपने स्टार प्रचारक को उतार दिया है। पर्व-त्योहार खत्म होने के बाद अब खुद पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रचार की कमान संभाली है। सीएम ने इसकी शुरुआत सोमवार को मुसाबनी के कुईलीसुता मैदान में चुनावी सभा ने की। सीएम यहां 8 ननंबर तक लगातार प्रचार करेंगे और उनके साथ कई जगहों पर स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन मंच साझा करेंगी। पार्टी की ओर से न सिर्फ जनसभाओं का कार्यक्रम जारी किया गया है, बल्कि रोड शो भी शामिल हैं। कल्पना मंगलवार से क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के पक्ष में प्रचार करेंगी। घाटशिला में मतदान 11 नवंबर को होगा। झामुमो के कद्दावर नेता और प्रदेश के मंत्री रामदास सोरेन के नि...