नई दिल्ली, जून 18 -- स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इसे आधुनिक और धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए करीब 28 करोड़ रुपये खर्च किए गए। लेकिन नतीजा यह कि आज भी यह आमजन के लिए पूरी तरह खुला नहीं है। अचल सरोवर को धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन दृष्टिकोण से सजाया गया। इसके केंद्र में 20 फुट ऊंची दक्षिणमुखी शिव प्रतिमा स्थापित की गई जो पूरे शहर की ओर देखती है। प्रतिमा के चारों ओर फव्वारे, श्रद्धालुओं के लिए 510 मीटर लंबा एलिवेटेड परिक्रमा मार्ग, आरती घाट, हवन कुंड, तुलसी वाटिका, लाइट एंड साउंड शो, नौकायन की व्यवस्था, कैंटीन और दर्शनार्थियों के बैठने की सुंदर व्यवस्था की गई। सरोवर के एक छोर पर 20 दुकानों का निर्माण भी कराया गया। लेकिन, यह सारी योजनाएं सिर्फ कागजों और उद्घाटन तक सीमित रह गईं। न नौकायन शुरू हो पाया, न लाइट एंड साउंड शो...