रामनगर, दिसम्बर 31 -- रामगनर, संवाददाता। कॉर्बेट में मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका को अहम बताया। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से कॉर्बेट कर्मचारियों के सहयोग के लिए आगे आने की अपील की। बुधवार को विधायक दीवान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में कॉर्बेट में हुई बैठक में शीतकाल में मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने, जनसुरक्षा सुनिश्चित करने, ग्रामीणों की सक्रियता से प्रभावी जागरूकता अभियान चलाने और स्थानीय ग्रामीण महिलाओें के स्वरोजगार सृजन आदि करने पर मंथन किया गया। पार्क निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने कहा कि विशेष जागरूकता व सुरक्षा अभियान को ग्रामीण स्तर तक प्रभावी बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने व...