पूर्णिया, अगस्त 26 -- पूर्णिया। सिकंदरपुर, महाराजगंज, मदारपुर फंसिया, गौरा पंचायत, सपनी एवं महेन्द्रपुर सहित कई स्थानों पर विषहरी पूजा पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हुई। महिलाओं ने मां विषहरी की पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि एवं मंगलकामना की। इस अवसर पर पूर्णिया की उप महापौर पल्लवी गुप्ता विभिन्न पूजा स्थलों पर पहुंचीं। आयोजित पूजा-अर्चना में भाग लिया और मां विषहरी की आराधना की। उप महापौर ने कहा ऐसे धार्मिक एवं पारंपरिक पर्व हमारी संस्कृति की धरोहर हैं। मां विषहरी सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें। यह पर्व समाज में एकता, भाईचारा और सहयोग की भावना को मजबूत करता है। विषहरी पूजा न केवल धार्मिक आस्था का पर्व है बल्कि यह गांव की परंपरा और आपसी भाईचारे को जीवित रखने का प्रतीक भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...