मोतिहारी, अक्टूबर 5 -- मोतिहारी,निप्र। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपने 9वें स्थापना दिवस को बड़े उल्लास और गरिमा के साथ मनाया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के महात्मा बुद्ध परिसर स्थित आचार्य बृहस्पति सभागार, बनकट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधा मोहन सिंह उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रो. परमेन्द्र कुमार वाजपेयी तथा सारस्वत अतिथि के रूप में प्रो. उपेन्द्र त्रिपाठी शामिल हुए। अपने अध्यक्षीय संबोधन में विवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय का लक्ष्य ऐसी ज्ञान-धरा का निर्माण करना है, जहां भारतीयता के मूल्य...