नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने सुपरहिट किरदार शिवानी शिवाजी रॉय में नजर आने वाली हैं। जी हां, नवरात्रि की शुरुआत यशराज फिल्म्स ने 'मर्दानी 3' का पोस्टर रिलीज कर की है। पोस्टर में रिवॉल्वर थामे शिवानी का दमदार अंदाज दिख रहा है और साफ झलक रहा है कि इस बार अच्छाई और बुराई के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी।डार्क और थ्रिलिंग होगी कहानी मेकर्स के मुताबिक 'मर्दानी 3' की कहानी पहले से ज्यादा डार्क और थ्रिलिंग होगी। इस बार शिवानी को अपने करियर का सबसे मुश्किल केस सुलझाना होगा, जहां उसे अपनी जान जोखिम में डालकर कड़वे सच से दो-चार होना पड़ेगा। फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं और ये 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाी है।फैंस की एक्साइटमेंट आसमान पर फैंस का कहना है कि रानी मुखर्जी की 'मर्दानी' सीरीज भारत...