लखनऊ, दिसम्बर 28 -- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ब्राह्मण विधायकों की बैठक को लेकर नोटिस दिए जाने के मामले को लेकर भाजपा पर लगातार हमलावर हैं। साथ ही कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने का प्रयास किया है। अखिलेश ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि जिन्हें 'अनुशासनहीन' कहकर अपमानित की जाने वाली लिखित-मौखिक चेतावनी सरेआम दोहराई जा रही है, वो ही इन धमकी देने वाले दंभी सत्ताधारियों को 'शासनहीन' कर देंगे। उन्होंने कहा है कि लगता है कि अहंकारी सत्ता सरयू के पावन जल में खड़े होकर ली गई शपथ का परिणाम भूल गई है। सत्ताधारी किसी का सम्मान नहीं कर सकते, तो अपमान भी न करें। अखिलेश ने एक अन्य पोस्ट में कहा है कि 'मर्जी और पर्ची' ही जिस पार्टी व संगठन का आधार हो, वहां मौन रहने में ही अपना सम्मान है। जहां पूरी की पूरी कैबिनेट बदल दी जाती ...