मेरठ, जनवरी 20 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' के 127वें एपिसोड पर आधारित आयोजित एक विशेष क्विज प्रतियोगिता में सांसद अरुण गोविल ने देशभर के टॉप-20 प्रतिभागियों में स्थान प्राप्त किया है। वे लकी विजेता घोषित हुए हैं। यह क्विज प्रतियोगिता प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 'मन की बात' के माध्यम से दिए गए संदेशों पर केंद्रित थी। इस क्विज में आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी का संकल्प, राष्ट्र निर्माण और सामाजिक सहभागिता, भारतीय संस्कृति और विरासत का संरक्षण, जनभागीदारी के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन आदि के आधार पर प्रश्न किये गये थे। सांसद अरुण गोविल ने इसका श्रेय क्षेत्र की जनता के प्यार और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का 'मन की बात' कार्यक्रम केवल एक संवाद नहीं, बल्कि देशवासियों के लिए सकारात्मक सो...