नई दिल्ली, जुलाई 27 -- बीजेपी के मंडल अध्यक्ष जयंत देववर्मा ने दावा किया है कि टिपरा मोथा पार्टी के 50 से ज्यादा लोगों ने 'मन की बात' से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने 15 बाइक समेत अन्य वाहनों को तोड़-फोड़ डाला। हमले में कई बीजेपी कार्यकर्ता घायल भी हो गए हैं। देववर्मा ने कहा, 'टिपरा मोथा के 50 से ज्यादा गुंडों ने प्रोग्राम के दौरान बवाल किया।' उन्होंने कहा कि जिस शख्स के घर पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, उसके साथ भी गुंडों ने मारपीट की है। देववर्मा ने कहा कि 6 बीजेपी कार्यकर्ता भी हमले में घायल हो गए हैं। देववर्मा ने कहा कि टिपरा मोथा के कार्यकर्ता लाठी, डंडे, रॉड और अन्य हथियार लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि टिपरा मोथा नहीं चाहती है कि बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को लेकर कोई शांतिप...