अल्मोड़ा, अक्टूबर 10 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। आर्य कन्या इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी हुई। इसमें क्वांटम युग, विज्ञान और तकनीकी के महत्व पर चर्चा की गई। कहा कि क्वांटम युग भौतिकी में मूलभूत बदलाव का प्रतीक है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड की ओर से हुई संगोष्ठी में मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना ने संगोष्ठी के विषय 'क्वांटम युग का आरंभ: संभावनाएं और चुनौतियां के बारे में बताया। कहा कि आज का युग में विज्ञान व तकनीकी का महत्व निरंतर बढ़ता जा रहा है। क्वांटम युग की शुरुआत 20वीं सदी में मैक्स प्लैंक और अल्बर्ट आइंस्टीन के कार्यों से हुई थी। यह भौतिकी में एक मूलभूत बदलाव का प्रतीक है। डायट के प्राचार्य ललित मोहन पांडेय ने क्वांटम युग के बारे में बताया। जिला समन्वयक विज्ञान विनोद कुमार राठौर ने कहा कि जिला ...