गाजियाबाद, नवम्बर 26 -- ब्राह्मण समाज की बेटियों पर की अभद्र टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी संतोष वर्मा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर IAS अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ पुलिस में पहुंच गए हैं। भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गाजियाबाद जिले के लोनी थाने में आईएएस संतोष वर्मा पर ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर की गई अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मामले में रासुका सहित कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस संतोष वर्मा ने ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी की। यह टिप्पणी सिर्फ एक समाज ही नहीं वरन पूरे भारत देश की बेटियों का अपमान है। नंदक...