पूर्णिया, अक्टूबर 11 -- पूर्णिया। पूर्णिया प्रमंडलीय मुख्यालय में बियाडा मरंगा, पूर्णिया सिटी और बनमनखी में उद्योग धंधे चल रहे हैं। सरकारी स्तर पर इन औद्योगिक क्षेत्र को बसाया गया है। हालांकि इससे पूर्णिया की गरिमा बढ़ी है लेकिन स्थानीय लोग इसे नाकाफी कह रहे हैं। ऐसा इसलिए कि पूर्णिया जिले के युवा बेरोजगार हैं और पलायन कर रहे हैं लेकिन उन्हें पूर्णिया जिले के उद्योग धंधों में काम नहीं मिल रहा है। स्थानीय युवाओं का कहना है यदि लोकल बेरोजगारों को वित्तीय सहायता और सुरक्षा प्रदान कर उद्योग धंधे के लिए आगे बढ़ाया जाए तो न सिर्फ पूर्णिया का आर्थिक विकास होगा बल्कि समाज के सभी वर्गों की अर्थव्यवस्था भी संतुलित हो जाएगी। स्थानीय युवा बता रहे हैं कि पूर्णिया की जनसंख्या करीब 40 लाख हो गई है। उस हिसाब से उद्योग धंधे नहीं हैं। उद्योग धंधों के लिए प...