मिर्जापुर, दिसम्बर 24 -- मिर्जापुर,संवाददाता। प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन 25 दिसंबर के उपलक्ष्य में गिरजाघरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। क्रिसमस ट्री,संता क्लाज से सुसज्जित करने की उत्साहपूर्ण वातावरण में क्रिसमस मनाने की तैयारियां लगभग पूरी हो गईं हैं। नगर के मिशन कंपाउंड स्थित एतिहासिक एमानुएन चर्च,पीलीकोठी स्थित सेंटमेरीज चर्च को बिजली के झालरों से सजाया गया है। उधर मसीही समुदाय में अपने सबसे बड़े त्योहार क्रिमस को लेकर उत्साह तारी है। अपने घरों को नये साजो सामानों ही नहीं प्रभु यीशु के प्रतीकों से सजाया गया है। पूरे परिवार को नये कपड़े से लेकर मेहमान नवाजी की तैयारियां भी की गईं हैं। गिरजा घरों में आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लेकर अपने उद्धारक प्रभु यीशु के जन्म लेने की खुशी देखने ही लायक हैं। बुधवार की शाम को बोन फायर का कार्यक...