अहमदाबाद, जून 13 -- जिसकी जिंदगी बाकी है, उसे कोई नहीं मार सकता है। गुरुवार को अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई, लेकिन एक शख्स जो इस प्लेन में सवार होकर लंदन जाने वाले थे, उनके एक फैसले ने उनकी जान बचा ली। ये कहानी है सावजी भाई टिंबाडिया की। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद उनकी जान बचने के लिए सावजीभाई टिंबाडिया भगवान का शुक्रिया करते हुए नहीं थक रहे हैं। उनके एक फैसले ने उनकी जान बचा ली। आइए जानते हैं सावजीभाई टिंबाडिया की कहानी. सावजीभाई टिंबाडिया भगवान का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे, क्योंकि गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान में न बैठने के उनके फैसले ने उनकी जान बचा ली। टिंबाडिया ने एक टेलीविजन चैनल से कहा कि मैं अपने जीवन के लिए स्वामीनारायण का ऋणी हूं और मुझे बचाने के लिए सभी देवी-देवताओं ...