अररिया, जनवरी 10 -- अररिया। एक संवाददाता 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के कमांडेंट महेन्द्र प्रताप के निर्देशन में बाह्य सीमा चौकी सैदाबाद के कार्यक्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक पंचायत भवन दहगामा में नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसएसबी के सहायक कमांडेंट चिकित्सा डॉ. मनोज जाट द्वारा स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा आवश्यक नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इस चिकित्सा शिविर में कुल 92 मरीजों की जांच की गई, जिनमें 37 पुरुष, 47 महिलाएं एवं 08 बच्चे शामिल थे। इस अवसर पर डॉ. मनोज जाट ने बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सावधानियों, संतुलित खान-पान और दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने श्री अन्न (मोटे अनाज) के सेवन ...