समस्तीपुर, जनवरी 21 -- विद्यापतिनगर। पारिवारिक- सामाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित भोजपुरी फिल्म " साढ़ू जी नमस्ते" का प्रमोशन भक्त व भगवान की नगरी विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर के पर्यटक भवन के सभागार में संपन्न हुआ। उक्त मौके पर भोजपुरी की लत्ता मंगेशकर कहीं जाने वाली सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी द्वारा इसी फिल्म के लिए गाए गए गीत "बलम जी का कईला..." की लॉन्चिंग भी की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ यूथ ब्रिगेड के संयोजक पदमाकर सिंह लाला ने नारियल फोड़ तथा गणेश भगवान की पूजा- अर्चना कर विधिवत रूप से की। उन्होंने कहा कि भोजपुरी की समृद्ध विरासत और इसकी सांस्कृतिक पहचान को केंद्र में रखते हुए अब फिल्मों का बनना दर्शकों के लिए सुखद अनुभव होगा। फिल्म के अभिनेता व विद्यापतिनगर प्रखंड के दमदमा गांव निवासी भोजपुरी अभिनेता सुजीत सुगना ने कहा कि यह एक पारिव...