नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में इस बार सफर की शुरुआत ही धमाकेदार रही है। गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, जीशान कादरी, तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद जैसे कंटेस्टेंट जमकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। हालिया एपिसोड में कुनिका सदानंद से मिलने के लिए उनका बेटा शो पर पहुंचा। बिग बॉस 19 के मंच पर सलमान खान के साथ खड़े एक्टर अयान लल्ल ने जब अपनी मां को वो अतीत याद दिलाया जिससे गुजर कर वो आज इस शो में पहुंची हैं, तो उसे सुनकर कुनिका के साथ-साथ होस्ट सलमान खान की भी आंखें छलक आईं।सलमान समेत सबकी हुईं आंखें नम बिग बॉस 19 में कभी घरवालों को प्यार से समझाते तो काफी सख्त लहजे में डांटते नजर आने वाले सलमान खान भी उस वक्त अपने इमोशन्स को नहीं रोक पाए, जब उन्होंने कुनिका सदानंद की जर्नी सुनी। अयान ने फरहाना भट के उस बयान का जवाब दिया ज...