नई दिल्ली, अगस्त 22 -- टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हुनर हाली ने 'बिग बॉस' 19 से अपना नाम वापस ले लिया है। एक्ट्रेस ने खुद इसकी वजह बताई और कहा कि उनकी पर्सनल लाइफ में काफी हलचल चल रही है। हुनर ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया कि इस वक्त उनकी शादीशुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है और मामला तलाक तक पहुंच गया है। इसी कारण उन्होंने बिग बॉस का ऑफर ठुकरा दिया।हुनर का बयान हुनर ने टेली टॉक इंडिया से बातचीत में कहा,"मेरे निजी जीवन में कुछ चीजें चल रही हैं; मैंने उन पर ध्यान केंद्रित करना बेहतर समझा। इस साल बीबी के घर में जाना सही नहीं लगा। कोई बात नहीं, हम फिर कभी कर लेंगे। मेरी जिंदगी में भी बिग बॉस ही चल रहा है... यही वजह है कि मैंने इस बार शो नहीं किया।"वकील का खुलासा हुनर की वकील सना रईस खान ने भी उनके रिश्ते पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने क...