मथुरा, सितम्बर 2 -- सोमवार को बारिश के बाद शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। शहर कई हिस्सों में बंट गया। भूतेश्वर रेलवे अंडरपास के नीचे जल भराव ने लोगों का आवागमन रोक दिया। नए बस स्टेंड के नीचे हुए जलभराव के कारण लोग रेलवे पुल के ऊपर से होकर गुजरने के लिए बाध्य हुए। वहीं बीएसए रोड और नये बस स्टैंड के सामने बारिश बंद होने के कई घंटे बाद तक जलभराव बना रहा। शहर भर में जगह-जगह जल भराव के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नेशनल हाइवे के सर्विस लेन पर पानी भर गया। सोमवार सुबह और दोपहर हुई बारिश के कारण शहर की सड़कों पर पान हिलोरें मार रहा था। बारिश के कारण नए बस स्टैंड के पास रेलवे अंडरपास में भरे पानी से राहगीरों और वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण भूतेश्वर रेलवे पुल और बस स्टेंड र...