गोरखपुर, जनवरी 24 -- गोरखपुर। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौक के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ तरंग के 'ललित कला एवं संगीत विभाग' के नादायन हाल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जलाकर किया। इसके बाद कुलगीत का सस्वर गायन 'ललित कला एवं संगीत विभाग' के विद्यार्थियों ने किया। प्रदेश की समृद्ध लोक-संस्कृति को अभिव्यक्त करते हुए 'बहे पुरवा बयार' लोकगीत पर लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति हुई। इस प्रस्तुति में गर्विता, दीक्षा, कनक, कलश, आंचल, तनीषा, प्रीतिवा, खुशी एवं रचना का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की अगली कड़ी में लोकगीत की भी मनमोहक प्रस्तुति हुई, जिसमें उत्कर्ष पाण्डेय, शुभम पाण्डेय, अमन, कृतिका यादव, अनुष्का शर्मा एवं अमरदीप ने अपनी सशक्त गायन प्रतिभा का प्रभावी...