मधेपुरा, दिसम्बर 25 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। शुभारंभ स्कूल के निदेशक रुपेश कुमार रूपक, कुंदन कुमार और रुपेश अग्रवाल ने मशाल जलाकर किया। तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के पहले दिन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से सौ मीटर रेस, 50 मीटर रेस, भाला फेंक, शॉट पुट, रिस्टबैंड, लंबी कूद, ऊंची कूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर निदेशक रुपेश कुमार रूपक ने कहा खेल हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हार और जीत लगी रहती है। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिए। बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का खेल एक अच्छा माध्यम है। निदेशक कुंदन क...