नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- पेरिस के लूव्र म्यूजियम से चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां चोरों ने नेपोलियन कालीन बेशकीमती गहनों की चोरी कर ली। इस घटना पर भारतीय कंपनी फेविकोल ने एक मजेदार इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए चुटकी ली है। फेविकोल के ऑफिशियल अकाउंट से किए गए पोस्ट में कैप्शन लिखा है, 'अब धूम मचाने की बारी हमारी।' इसके साथ टैग्स में लूव्र म्यूजियम हाइस्ट, फेविकॉल का जोड़ और मजबूत जोड़ का जिक्र है। इस तरह यह पोस्ट ब्रांड की मजबूत चिपकाने की क्षमता को हल्के-फुल्के अंदाज में प्रमोट करती नजर आती है। यह भी पढ़ें- दवाई को कैसे पता चलता है दर्द कहां है? वायरल VIDEO में जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट चोरी की घटना के बाद फेविकोल का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 26 हजार से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं। पो...