दिल्ली, सितम्बर 10 -- दिल्ली विधानसभा ने मंगलवार को 'फांसी घर' विवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया, पूर्व स्पीकर राम निवास गोयल और पूर्व डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला को नोटिस जारी किया है। विधानसभा सचिवालय ने आप के इन चार वरिष्ठ नेताओं को नोटिस जारी कर 19 सितंबर तक अपनी जवाह मांगा हैं। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी एक हालिया पत्र के अनुसार, 22 अगस्त 2022 को पुराने सचिवालय स्थित विधानसभा परिसर में केजरीवाल की मुख्य अतिथि के रूप में मौजूदगी में सिसोदिया, गोयल और बिड़ला के साथ 'फांसी घर' का उद्घाटन किया गया था। तब के स्पीकर गोयल ने समारोह की अध्यक्षता की थी। पिछली आप सरकार के इस दावे पर विवाद के बीच कि विधानसभा भवन का एक हिस्सा कभी फांसी घर था, विधानसभा ने मानसून सत्र के दौरान इसे इतिहास का घोर विकृति, र...