नई दिल्ली, जून 20 -- बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की सूरत जाने वाली उड़ान IX2749 में सवार होने के दौरान एक महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। 36 वर्षीय यात्री व्यास हिरल मोहनभाई बेंगलुरु के येलहंका की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने सामान को चालक दल के केबिन के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में रख दिया, जबकि उसे अपनी सीट के ऊपर वाले डिब्बे में रखने के लिए कहा गया था। जब क्रू मेंबर्स ने आपत्ति जताई और सामान हटाने को कहा, तो उसने इनकार कर दिया। महिला यात्री आक्रामक व्यवहार करते हुए चालक दल पर चिल्लाने लगी। यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में कुल खर्च का करीब 45 प्रतिशत भाजपा ने किया, एडीआर की रिपोर्ट यह भी पढ़ें- धूप, बारिश..क्यों भारत में खुले में ही खड़ा है ब्रिटिश नेवी का सबसे ताकतवर विमान हिरल ने न केवल चालक दल के...