बिहारशरीफ, अक्टूबर 16 -- 'प्रेम और 'शक्ति आमने-सामने, हिलसा में बढ़ी सियासी सरगर्मी पिछले चुनाव में महज 12 वोट से हुआ था फैसला दोनों ही गठबंधन इस सीट के लिए कर रहे जोर आजमाइश गठबंधन के कार्यकर्ता जुटे वोटरों को गोलबंद करने में हिलसा, निज प्रतिनिधि। दोनों गठबंधनों ने हिलसा से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। घोषणा के साथ ही क्षेत्र का सियासी तापमान बढ़ गया है। हिलसा विधानसभा से एक बार फिर से 'प्रेम और 'शक्ति आमने-सामने होंगे। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में मात्र 12 वोटों के अंतर से हार-जीत का फैसला हुआ था। इस बार भी फिर से एनडीए के कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया और महागठबंधन के शक्ति यादव आमने-सामने होंगे। इन गठबंधन के कार्यकर्ताओं को 12 वोट की टीस अभी तक चुभ रही है। पार्टी का सिंबल मिलते ही दोनों तरफ के कार्यकर्ता वोटरों को गोलबंद क...