प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज, संवाददाता। ऋषिलाल सामाजिक उत्थान संस्थान व बुढ़ापे की लकड़ी सेवा समिति की ओर से रविवार को हिन्दुस्तानी एकेडेमी के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम 'प्रयागराज संगीत गौरव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा व पूर्व कमिश्नर आरएस वर्मा के सथा संस्था के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। मंच पर वरिष्ठ नागरिकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से समां बांध दिया दिया। हर एक की गायकी पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाईं। निशीथ जौहरी ने 'चुपके चुपके रात दिन, सीबी त्रिपाठी ने 'चंदन सा बदन, पीयूष अग्रवाल ने 'मैं शायर तो नहीं, गजेंद्र श्रीवास्तव ने 'दिल है कि मानता नहीं, अनिल टंडन ने 'दुनिया बनाने वाले व ओम प्रकाश ने 'जिंदगी का सफर जैसे गीतों की मनमोहक प्रस्तुति की। वहीं रेनु सि...