धनबाद, जून 19 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख गुहार लगाई है कि हार्डकोक उद्योगों के कोयला आपूर्ति की फ्यूल सप्लाई एग्रीमेंट(एफएसए) को फिर से बहाल किया जाए। 2018-19 तक कोयला कंपनियां ने एफएसए के माध्यम से हार्डकोक उद्योगों को कोयले की आपूर्ति की। ई-ऑक्शन के माध्यम से हार्डकोक उद्योग को कोयला आपूर्ति की जाती है। ई-ऑक्शन से 40 प्रतिशत तक कोयला महंगा पड़ता है, जिससे धनबाद स्थित 130 हार्डकोक उद्योग बुरी तरह प्रभावित है। विदेश से आयातित कोयला भी महंगा पड़ता है। उद्यमियों ने प्रधानमंत्री से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की। इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने बताया कि धनबाद में हार्डकोक उद्योग की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। उद्योग के लिए कोकिंग कोल प्रमुख कच्...