नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही उमराह यात्रियों से भरी बस रविवार रात करीब 1:30 बजे डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में आग लग गई और पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस भयावह हादसे में 42 भारतीय यात्रियों की मौत हो गई, जबकि बस का ड्राइवर मोहम्मद अब्दुल शोएब चमत्कारिक रूप से बच निकला। वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। यह भी पढ़ें- LIVE: सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, 42 भारतीयों की मौत हादसे के प्रत्यक्षदर्शी और हैदराबाद के निवासी एक व्यक्ति का वीडियो सामने आया है। इसमें फोन पर उसने घटना को लेकर दिल दहला देने वाले डिटेल साझा किए। उन्होंने कहा, 'मक्का से मदीना को बस आ रही थी। वो बस पूरी जल गई है। उसमें से एक आदमी और ड्राइवर बच गया है। बस में हैदराबाद के लोग सवार थे।' उन्होंने लोगों से ...