नई दिल्ली, अगस्त 9 -- शुक्रवार को भाजपा सांसद मनोज तिवारी और गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे पर देवघर में एफआईआर दर्ज की गई थी। दोनों सांसदों पर आरोप है कि वो बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह में जबरदस्ती घुसे और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपनी गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि जब वो शनिवार को एयरपोर्ट से सीधे बाबा धाम थाने पहुंचकर गिरफ्तारी देने गए तो पुलिस ने गिरफ्तार करने से इनकार कर दिया।क्या बोले निशिकांत दुबे एयरपोर्ट से सीधा बाबा धाम थाने पहुंचे निशिकांत दुबे ने कहा मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं। देवघर एयरपोर्ट से सीधा बाबा मंदिर थाने में गिरफ्तारी देने पहुंचा तो पुलिस ने गिरफ्तार करन...