गोरखपुर, जनवरी 9 -- प्रशांत मिश्र गोरखपुर। लंबे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय हुआ गोरखपुर दूरदर्शन केंद्र क्षेत्रीय दर्शकों के लिए एक नया पारिवारिक मनोरंजन कार्यक्रम 'पुरबिया फोक, विद हंसी के डोज' लेकर आ रहा है। यह दर्शकों को गुदगुदाएगा, हंसाएगा। दूरदर्शन केंद्र में इस नए शो की शूटिंग शुरू हो गई है। गुरुवार को शूट हुए दूसरे एपीसोड में एंकर की भूमिका निभा रहे प्रसिद्ध कलाकार मलय मिश्रा के साथ मनोज मिहिर और सहजनवा के पास स्थित कुंडा से पधारे ढेला बाबा ने लोगों को गुदगुदाने का प्रयास किया। इसके पूर्व मशहूर कॉमेडियन आरजे चोखा और गायक वीरसेन सूफी शूट कर चुके हैं। कार्यक्रम प्रमुख मोहन कुमार यादव ने बताया कि मलय मिश्रा अपनी हास्य शैली के लिए जाने जाते हैं और शो में उनकी प्रस्तुति दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देगी। कार्यक्रम पूरी तरह थीम आधारित है। इ...