रांची, अक्टूबर 11 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को तोहफा देते हुए 'पीएम धन धान्य कृषि योजना की शुरुआत की। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिल्ली से किया गया, जिसे सोनाहातू प्रखंड की महिला किसानों ने भी उत्साह के साथ देखा। जेएसएलपीएस द्वारा संचालित आजीविका महिला प्रोड्यूसर लिमिटेड की सदस्य किसान दीदियों ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी की मौजूदगी में यह सीधा प्रसारण देखा। मौके पर स्थानीय कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के बीपीएम सुनील कुमार राणा, ललित कुमार, लखीन्द्र मुंडा, हीरालाल महतो, मुकेश कुमार, संजय महतो, दीपक कुम्हार और करुणा देवी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...