रामगढ़, जून 6 -- वेस्ट बोकारो। अपने गृह क्षेत्र भदवा चैनपुर से दूर हैदराबाद रहकर एक गरीब पिता आलमगीर आलम ने जिस चाहत से अपने बेटी शाहीन परवीन को पढ़ाया, वहीं बेटी शाहीन ने भी अपने पिता के इस त्याग को जाया नहीं होने दिया और जैक के इंटर आर्ट्स की परीक्षा में शानदार जिला थर्ड टॉपर बन परचम लहराया है। इस बेहतरीन सफलता पर हिन्दुस्तान ने शाहीन परवीन से बात की और उनके अब तक के इस सफर और आगे की योजना की बातें जानी। जैक इंटर आर्ट्स के परीक्षा परिणाम में जिला में थर्ड टॉपर की जगह हासिल करने वाली गरीब परिवार की बेटी शाहीन परवीन ने बताया कि वह एक अत्यंत गरीब परिवार से आती हैं। पिता परिवार के पालन पोषण को लेकर खुद हम लोगों से दूर हैदराबाद में रहकर पेंटिंग का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि यह सफलता मेरे लिए बेहद खास है। वह बताती हैं कि वह यूपीएससी की प...