अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सोशल मीडिया की दुनिया में अब केवल प्रतिभा नहीं, चेहरा भी अहम हो गया है। रील्स पर छा जाने की चाहत और इंस्टाग्राम पर 'पिक्चर परफेक्ट दिखने की होड़ ने युवाओं की सोच बदल दी है। अब सुंदर दिखना सिर्फ लड़कियों की चाहत नहीं रही, बल्कि लड़कों में भी आकर्षक दिखने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। इसमें प्लास्टिक व कॉस्मेटिक सर्जरी मददगार साबित हो रही है। प्लास्टिक व कॉस्मेटिक सर्जरी फिल्मी सितारों या हाई प्रोफाइल लोगों तक सीमित नहीं रही। अलीगढ़ जैसे शहरों में भी इसका चलन तेजी से बढ़ा है। यहां के जेएन मेडिकल कॉलेज व निजी मेडिकल सेंटरों में रोजाना 80 से 100 तक मरीज ओपीडी में परामर्श ले रहे हैं, जिनमें हर महीने करीब 50 से अधिक युवक-युवतियां सर्जरी करवा रहे हैं। प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. अमित अग्रवाल बतात...