मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। परोहा गांव स्थित शिवालय के प्रांगण में बुधवार को सत्यदेव महतो की अध्यक्षता में राजद के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें पूर्व विधायक नंदकुमार राय ने सदस्यों को मजबूती से काम करने को कहा। बैठक में राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वे बरुराज विधानसभा में जाति भेदभाव से ऊपर उठकर काम किया है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुका है। अफसरशाही हावी है। खाद बीज के लिए किसान भागदौड़ कर रहे हैं। इस मौके पर श्यामबाबू सिंह, उमा दुबे, अभिमन्यु पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...