नई दिल्ली, अगस्त 12 -- शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेले जाने पर फिर सवाल उठाए हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान धमकी दे रहा है, लेकिन भाजपा सरकार के पास उस धमकी का क्या जवाब है? जवाब है कि BCCI उनके साथ क्रिकेट खेलने जाएगा। बीसीसीआई को उनके साथ क्रिकेट क्यों खेलना चाहिए?' दरअसल, अमेरिका के टैम्पा में प्रवासियों को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ बयान दिया है। उन्होंने भविष्य में भारत के साथ युद्ध के दौरान अपने देश के अस्तित्व को खतरा होने की स्थिति में परमाणु हमला करने की धमकी दी। यह भी पढ़ें- क्लब के चुनाव में भाजपा vs भाजपा की जंग; अमित शाह, सोनिया और खरगे ने भी डाला वोट आदित्य ठाकरे ने इस बयान को लेकर कहा कि पाकिस्तान धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा, 'पिछले...