बांका, अक्टूबर 5 -- बांका, एक संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर आज समाहरणालय परिसर में पीडब्लूडी (दिव्यांग) मतदाताओं हेतु विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अपर समाहर्ता , बांका के अध्यक्षता में किया गया। अपर समाहर्ता द्वारा उपस्थित दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर उपलब्ध विशेष सुविधाओं जैसे रैंप, पेयजल, शौचालय एवं शेड आदि की जानकारी दी और सभी को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग चाहता है कि प्रत्येक नागरिक लोकतंत्र को मजबूत बनाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना (संबल) अंतर्गत 18 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिलों का वितरण भी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, बांका द्वारा किया गया। साथ ही "पहले मतदान फिर जलपान, बांका करेगा वोट" सहित अन्...