बदायूं, जून 6 -- सहसवान। उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलई माधौंपुर और हरदत्तपुर के प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद ने समर कैंप में उपस्थित छात्रों संग पौधारोपण किया। संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण का यह अर्थ कदापि नहीं है कि आज के दिन दो चार या सौ दौ सौ पौधे लगाकर छोड़ दिये जाएं। फिर पलट कर न देखा जाएं। इस तरह बिना देखभाल के वे पौधे मर जायेंगे। इस प्रकार से ऐसे पौधे लगा कर छोड़ देना पौधों की हत्या है। पौधा लगाने से पहले किसी को उसकी सेवा और सुरक्षा की जिम्मेदारी दीजिए, ताकि लगाए गए पौधे जीवित रहें और बड़े होकर पर्यावरण को लाभ पहुंचा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...