नई दिल्ली, अगस्त 11 -- पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की अमेरिकी धरती से दी गई परमाणु धमकी पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सरकार से जुड़े सूत्रों ने सोमवार को कहा, 'इससे पता चलता है कि पड़ोसी देश एक गैर-जिम्मेदार राष्ट्र है, जो ऐसे घातक हथियारों से लैस है।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में परमाणु हथियारों के गलत हाथों में जाने का खतरा है। आर्मी चीफ की टिप्पणियां इस बात का साफ संकेत हैं कि उस देश में लोकतंत्र नहीं बचा है। यह भी पढ़ें- राफेल से भी ताकतवर विमानों पर वायुसेना की नजर, सरकार के सामने रख दी बड़ी डिमांड यह भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ पर आप क्या कर रहे? थरूर ने संभाला मोर्चा; दो मंत्रालयों के अफसर तलब फ्लोरिडा के टाम्पा में पाकिस्तानी डायस्पोरा को संबोधित करते हुए आसिम मुनीर ने भारत विरोधी बयान दिए। उन्होंने भारत को पर...