अहमदाबाद, जून 15 -- अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे के बाद लापता हुए फिल्म निर्माता का अभी तक कोई खोज खबर नहीं मिली है। उनकी पत्नी ने बताया कि उन्होंने मुझे 1:14 बजे फोन किया। उसके बाद उनसे कोई बात नहीं हो सकी। उनके फोन का आखिरी लोकेशन घटनास्थल से सिर्फ 700 मीटर की दूरी पर था। विमान हादसे के बाद लापता हुए एक फिल्म निर्माता के परिवार ने डीएनए सैंपल जमा करवाए हैं। उनके मोबाइल फोन की लोकेशन आखिरी बार भयावह एयर इंडिया विमान दुर्घटना से सिर्फ़ 700 मीटर दूर पाई गई थी। गुरुवार को दोपहर 1:38 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया का विमान मेघानीनगर में एक मेडिकल कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि जमीन पर 29 लोग मारे गए। न...