नई दिल्ली, जुलाई 12 -- प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुए 'पंचायत सीजन 4' को इसके पहले तीन सीजन की तरह ही खूब प्यार मिल रहा है। इस बार भी सीरीज के सभी कलाकारों ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। ऐसे में शो में क्रांति देवी का किरदार निभाने वाली सुनीता राजवार को खूब प्यार मिल रहा है। हालांकि, सुनीता को एक सीन के कारण लोगों की काफी नफरत भी झेलनी पड़ रही है। सुनीता ने बताया है कि उन्हें लोग गालियां दे रहे हैं। मैसेज में अभद्र बातें लिख रहे हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है।इस बात पर भड़का लोगों का गुस्सा हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार सुनीता राजवार ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लोग बहुत बुरी-बुरी गालियां दे रहे हैं, कह रहे हैं: 'आप एक गर्भवती खुशबू पर इतनी भद्दी टिप्पणी कैसे कर सकती हैं?' दरअसल, 'पंचायत 4' मे...