रुद्रपुर, अगस्त 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं राज्य आंदोलनकारी डॉ. गणेश उपाध्याय ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनावों को प्रभावित कर लोकतंत्र का माखौल उड़ाया है। रविवार को प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले चुनाव में देरी की, फिर आरक्षण की आड़ में गड़बड़ी की और इसके बाद पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से धन बल का सहारा लिया। कहा कि तकरीबन 40 सीटों पर भाजपा नेताओं के स्वजन चुनाव हारे हैं और कांग्रेस के मत प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि अब पंचायत चुनावों में व्यक्तित्व की बजाय धन बल हावी हो गया है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पंचायत चुनाव में धन बल से वोट खरीदकर लोकतंत्र को कलंकित किया है। उन्होंने बेरोजगारी, नैनीताल-बेतालघाट की घटनाओं और प्रशासनिक गड़बड़ियों को लेकर भी सरकार ...