वाराणसी, मई 30 -- वाराणसी, हिटी। महारानी अहिल्याबाई होल्कर के त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत गुरुवार को नगर पंचायत गंगापुर में आयोजित महिला सम्मेलन में भाजपा पिछड़ा मोर्चा की प्रदेश मंत्री ज्योति सोनी ने कहा कि अहिल्याबाई समाज के दबे-कुचले लोगों के लिए एक आदर्श शासक थीं। एमएलसी एवं जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा औऱ नगर पंचायत अध्यक्ष स्नेहलता सेठ ने केंद्र औऱ राज्य सरकार के विकास कार्यों की विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस मौके पर असहाय महिलाओं में साड़ी वितरण किया गया। संचालन विपिन पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन सत्यम सेठ ने किया। वहीं, सेवापुरी ब्लॉक सभागार में आयोजित सम्मेलन में डीसीएफ अध्यक्ष राकेश सिंह अलगू वे कहा कि अहिल्याबाई होल्कर महान शासक और मराठा साम्राज्य की एक प्रमुख शासक महिला थीं। इस मौके पर बाल आयोग की सदस्य निर्मला सिंह पटेल, पूर्व ...