सराईकेला, अगस्त 26 -- सरायकेला, संवाददाता। उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा, जनसुविधा एवं नियामकीय अनुपालन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि 'नो हेलमेट, नो सीट बेल्ट, नो फ्यूल की नीति का सभी पेट्रोल पंपों पर कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित फ्लेक्स एवं बैनर पेट्रोल पंप परिसर में अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे, ताकि आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ सके। इसके अतिरिक्त, पेट्रोल पंप परिसर में स्वच्छ शौचालय एवं पेयजल जैसी आवश्यक नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। पेट्रोल पंप संचालकों ...