बगहा, सितम्बर 22 -- बेतिया बेतिया कार्यालय। छात्रों को नैतिक आचरण के साथ साथ कठिन परिश्रम करना चाहिए तभी सफलता मिलेगी उक्त बातें एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आरके चौधरी ने राज इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने विद्यालय के छात्रों को सफल नागरिक बनने की प्रापथ दिलायी। राज इंटर कॉलेज के कक्ष में बिहार विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन सह एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. के. चौधरी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य सह अध्यक्ष इमामुल हक द्वारा डॉ. चौधरी को अंगवस्त्र, एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के वरीय माध्यमिक शिक्षक मो सलाहुद्दीन ने अपनी शायरी सुनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...