बलिया, जनवरी 22 -- बिल्थरारोड (बलिया)। भोजपुरी लोक कल्याण परिषद की ओर से आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को गोष्ठी आयोजित की गई। वक्ताओं ने देश की आजादी में नेताजी के योगदान की चर्चा करते हुए उन्हें युग पुरुष करार दिया। शुभारंभ उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। देवेंद्र कुमार गुप्त एडवोकेट ने कहा कि नेताजी बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। देश को आजाद कराने के लिए नेताजी ने 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का महामंत्र फूंका, जिसने देश के युवाओं को उत्साह से भर दिया। इस मंत्र ने युवाओं में आजादी की ललक जगाई। परिषद उपाध्यक्ष मनोज गुप्त प्यारे ने नेताजी के व्यक्तित्व की चर्चा की। इस मौके पर आनंद जायसवाल, अगम शर्मा, अमित शर्मा, आनंद आर्य आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...