वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी। वसंत कन्या महाविद्यालय के इतिहास विभाग की तरफ से गुरुवार को 'पराक्रम दिवस' का आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने नेताजी के जीवन की घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान युवा पीढ़ी को उनके व्यक्तिव से सीख लेने को कहा। इस दौरान इतिवृत्त क्लब की ओर से 'कालकथा' द्वैसाप्ताहिक पत्रिका का विमोचन किया गया। रंगमंच की छात्राओं ने नेताजी के जीवन पर नाट्य प्रस्तुति भी की। इस दौरान प्रो. पूनम पांडेय, डॉ.मंजू कुमारी, डॉ नैरंजना श्रीवास्तव, डॉ कल्पना आनंद, डॉ. पूर्णिमा, डॉ प्रियंका, डॉ शशिकेश कुमार गोंड, डॉ.श्वेता सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...