अल्मोड़ा, दिसम्बर 22 -- नगर निगम कार्यालय में सोमवार को उत्तराखंड नगरीय फेरी व्यवसायी नियमावली-2016 के तहत गठित टाउन वेंडिंग कमेटी (टीवीसी) की बैठक हुई। तय हुआ कि प्राप्त नियत स्थान पर दूसरे फड़ व्यवसायी को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सोमवार को हुई बैठक में सिटी मिशन मैनेजर शांता गुरुरानी ने उत्तराखंड नगरीय फेरी व्यवसायी नियमावली-2016 के सभी बिंदुओं व पूर्व में की गई कार्रवाई की जानकारी दी। टीवीसी के सदस्य नवीन चंद्र आर्या ने बताया कि पूर्व में जारी किए पहचानपत्र और वेंडिंग प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया जाय। साथ ही फेरी व्यवसायियों का डिजिटल सत्यापन करने की भी बात कही। सहायक नगर आयुक्त लक्ष्मण सिंह ने बताया कि फेरी व फड़ व्यवसायी को प्राप्त नियत स्थान पर अन्य फेरी व्यवसायी को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल परिवार के सदस्य ही आपात...