ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 1 -- ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुए निक्की भाटी हत्याकांड में एक के बाद एक रोचक मोड़ सामने आ रहे हैं। सिरसा गांव के लोग अब आरोपी विपिन भाटी और उसके परिवार के पक्ष में खड़े दिख रहे हैं। विपिन के परिवारीजन, रिश्तेदार और गांववालों ने रविवार को कासना थाने का घेराव कर पुलिस से इस केस की निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही यह भी कहा कि पुलिस को इस मामले में सच सामने लाने के लिए निक्की की बहन कंचन को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए। बता दें कि विपिन और उसके परिवार पर निक्की को कथित तौर पर दहेज के लिए जिंदा जलाकर मारने का आरोप है। आरोपी विपिन के परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीणों ने रविवार को गांव में बैठक कर रणनीति बनाई और उसके बाद सुबह 11 बजे कासना कोतवाली पहुंचे। सभी ने पुलिस से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। परिजनो...